कुर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कैथा लोदीपुर गांव में 11 दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। जहां सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व युवतिया माथे पर कलश लेकर कुर्था गया मुख्य मार्ग होते हुए पंचतीर्थ धाम स्थित पुनपुन नदी के पावन तट पर पहुंचकर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ जलभरी की इस बाबत यज्ञ कमेटी के आयोजको ने बताया कि श्री श्री 1008 महारूद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें 12 मार्च को जल भारी व मंडप प्रवेश, 13 मार्च को बेदी पूजन एवं करनी मंथन तथा यज्ञ का परिभ्रमण, 14 मार्च को पूजन रुद्राभिषेक हवन परिभ्रमण, 15 मार्च को नील पूजन हवन परिक्रमा व 22 मार्च को पूर्णाहुति नौ कन्याओं का पूजन तथा भंडारा एवं ब्राह्मणों का विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि महायज्ञ में आचार्य विनोद मिश्रा जी महाराज शिवदास महाराज की उर्फ लाल बाबा के द्वारा प्रतिदिन कथा पाठ का भी आयोजन किया जाएगा।