
समस्तीपुर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है जहां शराब सिंडिकेट चलाने वाले नवीन सिंह गिरोह के शातिर रूपेश चौधरी समेत 4 को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक किशोर भी है। इन लोगों के पास से 2 पिस्टल और गोली बरामद हुई है। इसके अलावा स्प्रिट भी बरामद हुई है। किशोर को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया है, जबकि 3 को जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार बदमाशों में मुसरीघरारी थाना के फतेहपुर गांव निवासी रूपेश चौधरी के अलावा कपूरीग्राम थाना के बाढी गांव निवासी अभिषेक उर्फ लक्ष्मी, फतेहपुर गांव निवासी विकास कुमार और एक किशोर कपूरीग्राम निवासी सुमन सौरभ शामिल हैं। पूरी घटना मामला मुसरीघरारी का थाना क्षेत्र का है।
एसपी संजय पांडेय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नवीन सिंह गिरोह का शातिर बदमाश रूपेश चौधरी एक किशोर के साथ स्कूटी से जा रहा है। सूचना के आधार पर एनएच पर चेकिंग लगाई गई।
इसी दौरान रूपेश को रोका गया तो उसके पास से एक देसी पिस्टल और स्प्रिट बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले रूपेश की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह 2 पिस्टल कमर दिखाते हुए नजर आया था।गिरफ्तारी के पिस्टल के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उक्त पिस्टल अभिषेक के पास है, जो फतेहपुर गांव का है। जिसके बाद पुलिस टीम ने अभिषेक के घर छापेमारी की, जहां से दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया और पिस्टल जब्त किया।
सभी बदमाश स्प्रिट से शराब का निर्माण भी करते थे। रूपेश का संबंध ननकी नामक शराब धंधेबाज से भी था। सभी इन दिनों मिल कर शराब कारोबार कर रहा था। ये लोग हथियार के साथ फोटो वायरल करता है जिसके पीछे का कारण है कि इलाके में दबदबा कायम करना ।
वही गिरफ्तार रूपेश पर हत्या, लूट के साथ ही कुल 8 मामले मुसरीघरारी थाने में दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि अभी वह बेल पर था। कोर्ट से उसके पूर्व के मामले में बेल को रद्द करने के लिए लिखा जाएगा।