
रजौली
थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर बीते शनिवार को महसई मोहल्ले में दो पक्षों में जमकर लाठियां और कुदाल चले।इस मारपीट में एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगों गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक ने बताया कि मारपीट में घायल चार लोगों का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया था।घायलों में एक पक्ष के दो लोग महसई निवासी रवि कुमार की पत्नी काजल देवी एवं रवि कुमार शामिल है।काजल देवी का बाएं हाथ एवं रवि कुमार का दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई थी।वहीं दूसरे पक्ष के महसई निवासी स्व. प्रयाग यादव के बेटे प्रदीप कुमार का सिर फट गया था एवं बायां हाथ टूट गया था।
घर बनाने के दौरान हुई मारपीट की घटना :-
पीड़िता गर्भवती महिला काजल देवी ने बताई कि पड़ोसी स्व. प्रयाग यादव के पुत्र प्रदीप यादव हमारे जमीन पर आकर रखे बालू को छींटने लगे,जिसका विरोध हमारे पति रवि कुमार द्वारा किया गया।इस दौरान प्रदीप यादव,प्रदीप यादव की पत्नी पिंकी देवी,पुत्री आशा देवी समेत अन्य परिजनों द्वारा लाठी-डंडे से मारपीट किया जाने लगा।इस दौरान पति को बचाने गई,तो मेरा बायां हाथ टूट गया एवं मेरे पति रवि कुमार का दाहिना हाथ टूट गया।साथ ही बताई कि उक्त लोगों ने एक मोबाइल और 20 हजार रुपये नगदी की छिनतई की है।वहीं दूसरे पक्ष के प्रदीप यादव ने बताया कि पड़ोसी रवि कुमार द्वारा हमारी भूमि पर जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा था,जिसका विरोध किये जाने पर लक्ष्मण यादव के पुत्र रवि कुमार व नीतिश कुमार एवं काजल देवी ने लाठी-डंडे और कुदाल से हमला कर दिया।इस हमले में मेरा सिर और एक हाथ टूट गया है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष :-
इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है।लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों पक्षों से एक-एक अभियुक्त प्रदीप यादव एवं रवि कुमार को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज चुकी है।वहीं पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।