जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -सिविल सर्जन डॉ देवेन्द्र कुमार ने गुरुवार को घोसी पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधक खालिद हुसैन, जिला एपीडर्मेटोलाजिस्ट आलोक कुमार भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान पीएचसी के मूलभूत सुविधाओं से भी वह अवगत हुए। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल के सभी कर्मी उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन सभागार में अनमोल की ट्रेनिंग में भाग लेने आए सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र की एएनएम के साथ सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम का समीक्षा किया। परिवार नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक एएनएम को एक लाभार्थी का बंध्याकरण कराने का लक्ष्य दिया साथ ही साथ अनमोल पोर्टल, भव्या, यूविन पोर्टल, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, नियमित टीकाकरण संस्थागत प्रसव इत्यादि के सफल संचालन एवं लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर पीएसी प्रभारी डॉक्टर अरुण कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद यासीन समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।