जहानाबाद में व्यायाम के लिए कम शुल्क पर आमजनों के लिए किया गया है जीम की ब्यवस्था।

Breaking news News बिहार



स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिए व्यायाम है अति आवश्यक।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद -‌जिले गांधी मैदान के पश्चिमी भाग में खेल भवन सह व्यायामशाला की ब्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया गया है ।इस भवन में अत्याधुनिक व्यायाम के उपकरणों से सुसज्जित जिम एवं व्यायामशाला बनाया गया है। जिसमें कमर्शियल ट्रेडमिल,एलिप्टिकल ट्रेनर,ग्रुप बाइक, लेग एक्सटेंशन, स्मिथ मशीन ,लेग प्रेस, हैक स्क्वाट ,फंक्शनल ट्रेनर, बायसेप एंड ट्राइसेप स्टैंड ,कमर्शियल सीटिंग और स्टैंडिंग टेस्टर , सीटअप बेंच ,ओलंपिक फ्लैट बेंच ,ओलंपिक डिक्लाइन बेंच ,ओलंपिक इनक्लाइंड बेंच, डंबल्स, फिट रोड, बायसेप कर्ल रॉड ,जिम बॉल ,वेटलिफ्टिंग प्लेटफार्म ,हेवी ड्यूटी कमर्शियल मल्टी जिम ,सीटेट टी बार ,एडजेस्टेबल स्क्वाट रैक ,सॉलिड डंबल एवं वेटलिफ्टिंग के सारे उपकरण उपलब्ध हैं।
आमजन के लिए जिम की सारी सुविधाओं का लाभ बहुत ही कम शुल्क के भुगतान कर सकते हैं। प्रति व्यक्ति प्रथम बार के लिए ₹500 निबंधन शुल्क एवं प्रति माह ₹500 मासिक शुल्क देकर करके कोई भी आमजन जिम की सुविधा ले सकते हैं।
स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिए व्यायाम अति आवश्यक है ।


इस बात की जानकारी देते हुए खेल पदाधिकारी पूनम कुमारी ने
आम जनों से अपील किया है कि खेल सह व्यायामशाला में सशुल्क जिम की सुविधाओं का लाभ उठाएं। वही उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही खेल सह व्यायाम शाला के भवन में ही योग के नियमित सत्र का भी आयोजन करने जा रहा है। इसके लिए सारी व्यवस्थाएं पूर्ण हो जाने पर जल्दी जिला वासियों के लिए भी योग सत्र नियमित आयोजित किए जाएंगे।