चंपारण की खबर::परिवार नियोजन पर सीएचओ को दी जा रही है विशेष प्रशिक्षण : अमन अमानुल्लाह

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में शहर के निजी सभागार में परिवार नियोजन से संबंधित प्रथम बैच की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला अनुश्रवण पदाधिकारी अमन अमानुल्लाह, जिला समन्वयक पीसीआई अमित कुमार, पिरामल स्वास्थ्य से अरविन्द कुमार सिंह द्वारा परिवार नियोजन विषय पर जिले के चिरैया, ढाका, घोड़ासहन, हरसिद्धि, कल्याणपुर, केसरिया, कोटवा, मधुबन एंव पहाड़पुर के चयनित 35 सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने परिवार नियोजन कार्यशाला में विवाह की सही उम्र और गर्भधारण के बीच अंतराल पर जोर दिया, बताया गया कि शादी कम से कम 21 वर्ष की उम्र के बाद होनी चाहिए ताकि शारीरिक और मानसिक विकास सुनिश्चित हो सके। शादी के बाद 2 वर्ष और पहले व दूसरे बच्चे के बीच कम से कम 3 वर्ष का अंतराल रखना आवश्यक है। परिवार नियोजन के लिए स्थायी साधनों में पुरुष नसबन्दी और महिला बंध्याकरण अधिक संख्या में हो इस पर ध्यान देना जरुरी है।जबकि अस्थायी साधनों में कंडोम, माला-एन, छाया, अंतरा, और आईयूसीडी (पीपीआईयूसीडी, पीएआईयूसीडी) का उपयोग किया जा सकता है।प्रशिक्षण के दौरान परिवार नियोजन के सभी संसाधनों पर विस्तृत चर्चा की गई और छोटे परिवार के महत्व पर जोर दिया। ताकि बच्चों को बेहतर पोषण, देखभाल और शिक्षा मिल सके। प्रतिभागियों को जानकारी दी गई कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है। जिससे समाज में जागरूकता और सुविधा दोनों को बढ़ावा दिया जा सके। इस दौरान सास बहू सम्मेलन आयोजित कराने साथ ही अपने क्षेत्र में जागरूकता आयोजित कराने की बातें बताई गईं।
मौके पर जिला अनुश्रवण पदाधिकारी अमन अमानुल्लाह, जिला समन्वयक पीसीआई अमित कुमार, पिरामल स्वास्थ्य से अरविन्द कुमार सिंह, सिद्धांत कुमार, रूबी राय, शिम्पी वर्मा सहित कई सीएचओ व डाटा ऑपरेटर मौजूद थें।