पूर्व शिक्षक दिनेश्वर प्रसाद की धर्मपत्नी स्व सीता देवी के 13 वीं पुण्यतिथि पर किया गया श्रद्धांजलि सभा। स्व देवी के पुण्यतिथि पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया पौधा वितरण।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में कर्म मेरा सहयोग एकता मंच के तत्वावधान में स्व सीता देवी की 13 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा के उपरांत पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।स्व सीता की सर्व प्रथम तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।स्व सीता देवी पूर्व शिक्षक एवं सामाजिक मार्गदर्शक दिनेश्वर सिंह की धर्मपत्नी जिनकी स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्व देवी अपने स॑घर्षशील जीवन में न केवल अपने परिवार का पालन पोषण किया वल्कि समाज के लिए हमेशा प्रेरणादायक महिला के रूप में स्थान भी प्राप्त किया।
वही उपस्थित मंटु कुशवाहा ने बताया कि स्व सीता देवी एक अत्यंत ही साधारण परिवार में रहते हुए भी उनके विचार, नैतिक मूल्य, व्यवहार और त्यागमय जीवन शैली ने इन्हें समाज में विशिष्ट स्थान दिया। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपने बच्चों सहित अन्य लोगों को भी शिक्षित बनने की प्रेरणा तथा समाज में योग्य नागरिक बनने की हमेशा सलाह देने की कोशिश की।आज उनकी 13 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधारोपण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
वही उन्होंने कहा कि उनकी पुण्यतिथि पर पौधारोपण कर बिहार सरकार की जल जीवन हरियाली योजना के प्रति जन जागरुकता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सार्थक प्रयास है। उन्होंने स्व सीता देवी के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने और समाजिक सौहार्द बनाए रखने की लोगों से प्रयास करने की बात कही।
इस मौके पर स्व सीता देवी के कनिष्ठ पुत्र प्रियदर्शी रत्नेश,म॑जय कुमार, ओमप्रकाश कुमार, मदीना खातुन,मो दानीश, बसंती देवी, सुशांत कुमार, सहित दर्जनों लोगों ने स्व देवी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपना विचार व्यक्त किया।