जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण।

Breaking news बिहार शिक्षा



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने आज लोकसभा निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर मतदाता हेतु जिले में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए बने प्रशिक्षण केन्द्र गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय, जहानाबाद का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय, के प्रधानाध्यापक को शौचालय के समुचित साफ-सफाई, ग्राउंड का सफाई तथा रौशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण में कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी. को टैंकर के माध्यम से प्रशिक्षण अवधि तक नियमित रूप से पेयजल का व्यवस्था करने का निर्देश दिया । निरीक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान प्रक्रिया में संलग्न होने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराने का निर्देश दिया।


उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार ने बताया कि सर्वप्रथम आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 के लिए नियुक्त होने वाले पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय पदाधिकारी, माईक्रो ओवजर्वर, सेक्टर दंडाधिकारी की उपलब्धता एवं डाटा वेस तैयारी की समीक्षा की गई। नोडल पदाधिकारी, जिला कार्मिक प्रबंधन कोषांग द्वारा बताया गया कि प्राप्त डाटा के अनुसार जहानाबाद जिला में अबतक कुल 10741 कर्मियों की डाटा को कम्प्यूटर में प्रविष्टि कर दिया गया है जिसमें पुरुष 6642 एवं महिला 3939 कर्मियों है।