
– सांसद ने मोतिहारी संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 12 रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
आगामी 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभाओं के लिए 12 रथों को झंडी दिखा कर चरखा पार्क से रवाना किया।
श्री सिंह ने कहा कि 18 जुलाई को छठी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन मोतिहारी में हो रहा है। सब तरफ एक उत्साह का वातावरण है और मेरा मानना है कि जैसे कुंभ में जनसैलाब उमड़ा था, उसी प्रकार मोतिहारी के गांधी मैदान में जनसैलाब उमड़ेगा।
उन्होंने कहा कि आज जिन रथों को रवाना किया गया है, वो हर विधानसभा में जा कर लोगों को जागरूक करने के साथ आमंत्रित भी करेंगे।
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितनी महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाएं दी हैं उसकी तुलना नहीं की जा सकती।
इस अवसर पर मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी सरोज रंजन पटेल, प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं विनोद कुशवाहा, ऋतुराज पाण्डेय, जिला संयोजक आईटी सेल ऋषभ झा, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, मीडिया सह प्रभारी सुधीर गुप्ता, सुदीप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मोतिहारी में पूर्व में आगमन
09 मई 2014, 27 अक्टूबर 2015, 10 अप्रैल 2018, 01 नवम्बर 2020 एवं 21 मई 2024 भी हो चुका है।