
– गांधी मैदान मोतिहारी में प्रस्तावित जनसभा की तैयारी को लेकर जदयू ने की बैठक, पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
स्थानीय परिषदन के कांफ्रेंस हॉल में आज जिला जदयू की एक तैयारी बैठक जिलाध्यक्ष मंजू देवी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश जदयू के महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने कहा कि 18 जुलाई को गांधी मैदान मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए आगामी 14 जुलाई को मोतिहारी में एक तैयारी समीक्षा बैठक होगी। जिसमें जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सांसद संजय कुमार झा एवं केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उपस्थित रहेंगे। चंदन सिंह ने 12 जुलाई से सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय तैयारी बैठक करने का आग्रह उपस्थित सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी से की। कहा कि 18 जुलाई को मोतिहारी गांधी मैदान में प्रस्तावित विशाल जनसभा में जदयू के बूथ कमेटी के सभी सदस्यों के साथ साथ मूल पार्टी तथा प्रकोष्ठों के पंचायत स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के सभी पार्टी पदाधिकारीगण,
जनप्रतिनिधिगण, समर्थक एवं शुभचिंतकों की उपस्थिति अनिवार्य है। श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2025 में 225 फिर से नीतीश के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी जदयू के साथियों को पूरी एकजुटता के साथ बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाना है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि 18 जुलाई को गांधी मैदान मोतिहारी में प्रस्तावित जनसभा ऐतिहासिक होगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चम्पारण को कई सौगात देंगे। उस दिन चम्पारण के सैकड़ों विकाशत्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। यह दिन चम्पारण के लिए यादगार दिन होगा। इस बैठक में मुख्य रूप से विधानपार्षद डॉ खालिद अनवर, पूर्व विधानपार्षद सतीश कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर कनौजिया,भुवन पटेल, रतन सिंह पटेल, दीपक पटेल, ब्रजेश श्रीवास्तव, मिथिलेश सिंह, अमरेन्द्र सिंह, यतिन्द्र कश्यप, संजय सिंह, विशाल शाह, डॉ खुर्शीद अजीज, जिला जदयू के प्रवक्ता जन्मेजय कुमार पटेल सरपंच, संजीव श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष दिवाकर कौशिक, जदयू नेता शकील अंसारी, कुणाल पटेल,कैप्टन अब्दुल हमीद, सुनील भूषण ठाकुर, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष शोभा सिंह, अमरनाथ प्रसाद, कुणाल सिंह पटेल, शाहजाद खान, संजय मोदी, रविन्द्र सिंह पटेल, जितेन्द्र चौधरी, बृजमोहन गुप्ता, डॉ राजेश पटेल, विधानसभा प्रभारी शिवरानी देवी, अरुण कुमार पटेल, राकेश सिंह, राजेश कुमार बैठा, संजीव कुमार पटेल, संतोष भास्कर, सुरेश गुप्ता, दयाशंकर सिंह, विजय विकास, प्रताप पटेल, जदयू नेता इशरत जहां, कौशल सिंह, सुभाष कुशवाहा, मिन्टू सिंह, बद्री पासवान, अरविंद तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, शिवशंकर दास, बब्लू साह, अरविंद कुशवाहा,क्यामुल हक, रामदेव यादव, उमाकांत प्रसाद, केदार पटेल, अमिरूल हक, नेहाल अख्तर, सचिदानंद कुशवाहा, सुबोध पटेल, सुनील सिंह, अवनीश कुमार कुशवाहा, राजकुमार मिश्रा, हीरालाल गिरि, अजय पटेल, कश्यप कुशवाहा, इश्हाक आजाद,शाहजाद आलम, जितेन्द्र साह, लखन पटेल, सत्यनारायण कुशवाहा, अवधेश पटेल, निशांत कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता जन्मेजय कुमार पटेल सरपंच ने दी।