
–कुपोषित बच्चों को हर हालत में एन आर सी में कराएं भर्ती : जिलाधिकारी
शिवहर / प्रतिनिधि।
शुक्रवार को जिला पदाधिकारी श्री विवेक रंजन मैत्रेय एवं सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग शिवहर की मासिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय संवाद कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न विषयों एवं सूचकांकों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान चिकित्सकों की बायोमीट्रिक उपस्थिति,भव्या पोर्टल, टीकाकरण, दवाओं की उपलब्धता, गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग, गुणवत्ता यकीन अंतर्गत नेशनल लेवल अंकेक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। साथ ही कालाजार नियंत्रण हेतु आगामी छिड़काव, डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम,15 जुलाई से प्रस्तावित स्टॉप डायरिया कैंपेन से संबंधित तैयारी एवं कार्ययोजना, आशा चयन एवं आयुष्मान कार्ड पर विस्तार से चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। एन आर सी में बच्चों के एडमिशन हर हाल में बढ़ाने हेतु
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश के साथ कहा गया कि राज्य के तय मानक अनुरूप उपलब्धि हर हाल में सुनिश्चित करें। बैठक में डॉ सुरेश राम, डॉ अरुण कुमार सिंहा, मोहन कुमार, साहेब सिंह सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, बी सी एम, लेखपाल, सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि एवं अन्य कर्मीगण उपस्थित रहे।