चंपारण की खबर::पीएम नरेन्द्र मोदी चंपारण की धरती पर आ रहे हैं छठी बार : सोमेश पांडेय

Breaking news News बिहार


मोतिहारी विधानसभा सोशल मीडिया एवं आईटी सेल की तैयारी को लेकर हुई बैठक


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।


आगामी 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के तैयारी को लेकर आज मोतिहारी विधानसभा सोशल मिडिया एवं आईटी सेल की एक महत्वपूर्ण बैठक मोतिहारी ब्लॉक के निकट जनसंवाद केंद्र में हुई।
बैठक में बिहार भाजपा आईटी सेल के सह संयोजक सोमेश पाण्डेय मुख्य रूप से शामिल हुए। श्री पाण्डेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया और आईटी की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। सोशल मीडिया एक विशाल समुद्र है और यह आपकी रणनीतिक क्षमता पर निर्भर है कि आप उसमें गोता लगा कर कितने रत्न हासिल करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का बिहार में 53 वीं और चंपारण की धरती पर छठी बार आगमन अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना है। सोशल मीडिया के माध्यम से आईटी कार्यकर्ता इसको प्रचार का व्यापक रूप दे सकते हैं। इसके लिए आईटी सेल रणनीति तय कर के काम को गति दें। बैठक में मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा पवन राज, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, सोशल मिडिया जिला संयोजक पंकज सिन्हा, आईटी सेल जिला संयोजक रीषभ झा सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मोतिहारी विधानसभा सोशल मिडिया संयोजक सौरभ प्रकाश एवं धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक सूरज कौशिक ने किया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मोतिहारी में इसके पूर्व में आगमन
09 मई 2014, 27 अक्टूबर 2015, 10 अप्रैल 2018, 01 नवम्बर 2020 एवं 21 मई 2024 को हुआ था।