
रजौली
थाना परिसर में शुक्रवार को विभिन्न 12 थाना कांडों में जब्त 1443 लीटर देशी-विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया।इस मौके पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ मो. गुफरान मजहरी के रूप में मौजूद रहे।सीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में शुक्रवार को थाना परिसर में जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया।उन्होंने बताया कि थाना कांड संख्या 96/25,121/25,228/25,236/25,273/25,301/25,305/25,310/25,314/25,327/25,349/25 व 351/25 में जब्त 1267 लीटर देशी महुआ शराब एवं 176 लीटर विदेशी शराब व बियर को जमींदोज कर विनष्टीकरण किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबंदी को सफल बनाने को लेकर पुलिस बलों के सहयोग से लगातार शराब निर्माण,परिवहन,भंडारण,बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।इस मौके पर स्थानीय चौकीदार एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।