
–महापौर ने शहर के दो स्थानों पर प्यायु केंद्रों का किया उद्घाटन
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
नगर निगम मोतिहारी की महापौर प्रीति कुमारी ने आज गांजा गद्दी चौक एवं छतौनी स्थित दो प्याऊ (निःशुल्क जलसेवन केंद्र) का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव, उप नगर आयुक्त गुरु शरण, स्वच्छता पदाधिकारी प्रशांत कुमार चौधरी, सरोज कुमार सहित नगर निगम के अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
गर्मी के प्रचंड मौसम में आमजन को राहत प्रदान करने हेतु नगर निगम द्वारा यह महत्वपूर्ण पहल की गई है। दोनों प्याऊ केंद्रों पर स्वच्छ एवं शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। जिससे राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को तपती धूप में राहत मिल सकेगी।
उद्घाटन के अवसर पर महापौर प्रीति कुमारी ने कहा, “नगर निगम का निरंतर प्रयास है कि मोतिहारी शहर के प्रत्येक क्षेत्र में नागरिकों को समय पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों। भीषण गर्मी में ठंडा और स्वच्छ जल हर व्यक्ति की आवश्यकता है, और प्याऊ की यह व्यवस्था उसी दिशा में एक छोटा लेकिन अत्यंत आवश्यक कदम है।

महापौर ने यह भी बताया कि नगर निगम की योजना के तहत शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर चरणबद्ध रूप से प्याऊ केंद्रों की स्थापना की जा रही है। पहले चरण में उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जा रही है जहाँ जनसंख्या घनत्व अधिक है और पेयजल की मांग अधिक है। नगर निगम मोतिहारी का उद्देश्य है कि शहरवासियों को गर्मी के मौसम में भी आवश्यक सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध कराई जा सकें।