चंपारण की खबर::विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के संगठनात्मक कार्यों की हुई गहन समीक्षा

Breaking news News बिहार राजनीति



राज्यसभा सांसद झारखंड सह बिहार प्रदेश प्रभारी दीपक प्रकाश भी बैठक में हुए शामिल


मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
चंद्रहिया स्थित भाजपा जिला कार्यालय में सह-प्रभारी बिहार प्रदेश राज्यसभा सांसद झारखंड  दीपक प्रकाश ने पार्टी के जनप्रतिनिधियों, जिला पदाधिकारियों, मंडलों के अध्यक्षों एवं महामंत्री की बैठक में भाग लिया।
जिलाध्यक्ष पवन राज की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर संगठनात्मक कार्यों की गहन समीक्षा की। साथ ही आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश और रणनीतिक सुझाव प्रस्तुत किए गए।
बैठक में वक्ताओं ने बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, कार्यकर्ताओं के बीच संवाद को सक्रिय रखने तथा चुनावी रणनीतियों को धरातल पर सफलतापूर्वक लागू करने हेतु समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
मंच पर सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक, पूर्व मंत्री एवं मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, पिपरा विधायक श्याम बाबू प्रसाद, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी एवं पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, प्रकाश अस्थाना उपस्थित थे।         
अपने मोतिहारी आगमन पर श्री प्रकाश ने चरखा पार्क का भी भ्रमण किया और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया।