उप्र/सहारनपुरबजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि बकरा ईद पर प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं होनी चाहिये।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।


सहारनपुर।
बजरंग दल के कार्यकर्ता हकीकत नगर धरना स्थल पर एकत्रित हुए जहां से सभी लोग प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट डीएम कार्यालय पहुंचे उन्होंने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, बजरंग दल के प्रांत बलौपासना प्रमुख हरिश कौशिक ने कहा कि 7 तारीख को बकरा ईद का त्यौहार है, कुछ लोग बकरा ईद की आड़ में गौकशी करने का काम करते हैं, पिछले साल भी कई जगह हमने गौकशी करते हुए कई लोगों को पकड़ा था , इस बार हम प्रशासन को सचेत करने के लिए आए हैं कि जनपद में बिल्कुल भी गौकशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि प्रशासन अपने स्तर पर कार्य कर रहा है मगर उसके बावजूद भी अगर कहीं भी गौकशी की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं मिलेगी तो तुरंत ही मौके पर पहुंचकर गौकशों को ठोकने का काम किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जनपद में किसी भी सूरत में गौकशी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।