चंपारण की खबर:: मोतिहारी में वातानुकूलित स्मार्ट क्लास में नए टेक्नोलॉजी से ट्रेनिग लेंगे सिपाही, एसपी ने किया उद्घाटन

Breaking news News बिहार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

पूर्वी चम्पारण एसपी स्वर्ण प्रभात ने नवनियुक्त सिपाहियों को नए टेक्नोलॉजी पर आधारित पोलिसिंग में दक्ष बनाने के लिए नए स्मार्ट कलस का उद्घाटन किया।वातानुकूलित स्मार्ट क्लास में नवनियुक्त सिपाहियों को डीएसपी स्तर के ट्रेनर द्वारा प्रोजेक्टर, डिजिटल डिस्प्ले, ऑडियो विजुअल सिस्टम से अपराध के बदलते प्रकृति को लेकर नए तकनीक से दक्ष बनाएंगे। पुलिस अधीक्षक की ओर से शुरू की गई ‘स्मार्ट पाठशाला’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। यह पाठशाला खास तौर पर नए भर्ती हुए पुलिसकर्मियों के लिए चलाई जा रही है, जिसमें उन्हें भीड़ नियंत्रण, साइबर अपराध और मॉब लिंचिंग जैसे आधुनिक अपराधों से निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस नई पहल का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को और ज्यादा सक्षम और स्मार्ट बनाना है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि स्मार्ट क्लास पूरी तरह से वातानुकूलित है. इसमें प्रोजेक्टर, डिजिटल डिस्प्ले, ऑडियो-विजुअल सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।