जहानाबाद जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से पशु कल्याण बोर्ड के सदस्य ने किया मुलाकात।

Breaking news News बिहार


पशु तस्करी एवं खुले में मा॑स बेचे जाने पर रोक लगाने की किया मांग

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद– पशु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार ने जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं जहानाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह से शिष्टाचार मुलाकात किया। जिला पदाधिकारी से बात करते हुए उन्होंने छोटी गाड़ी पर एक जानवर के बदले कई जानवरों को लादने की बात एवं जहानाबाद शहर में खुले मांस की बिक्री पर चिंता व्यक्त किया। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने इस पर कड़े कदम उठाने की बात कही। मा. प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से एन एच 33 से जानवर ढ़ोने की बात कहे, तो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने एन एच 33 से होकर गुजरने वाले गाड़ियों पर नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा से इस रोड पर गुजरने वाली गाड़ियों का सघन जांच करने को कहा।