अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया बैठक।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -आज अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में राजस्व विभाग , आपदा प्रबंधन, अतिक्रमण निरोध, नीलाम पत्र एवं आर.टी.पी. एस. के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
अपर समाहर्त्ता के द्वारा म्युटेशन, परिमार्जन , लगान वसूली, अतिक्रमण वाद,आधार सीडिंग, अभियान बेसरा-02 बिन्दुओं पर अब तक की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में म्युटेशन मे 75 दिनों से अधिक लंबित 2245 मामले तथा कुल लंबित मामले-6056 पाए गए। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इस माह के अंत तक म्यूटेशन के निस्तारण में वृद्धि लाना सुनिश्चित करें। वहीं आधार सीडिंग में मखदुमपुर अंचल का मात्र 65 आधार सीडिंग किया गया जो संतोषजनक नहीं है। सभी राजस्व कर्मचारी को निदेश दिया गया कि रैयतों से सर्म्पक स्थापित कर आधार सीडिंग में प्रगति लाएं। बैठक में लगान वसूली के प्रतिशत में कमी पाई गई, जिसके लिए अपर समाहर्ता द्वारा निर्देश दिया गया कि लगान वसूली के कार्य में तेजी लाएं। सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंचायतवार रोस्टर तैयार कर सभी राजस्व कर्मचारी को अपने अपने हल्के में साप्ताहिक रूप से शिविर आयोजित कर लगान वसूला जाए, ताकि राजस्व में वृद्धि हो सके।
अभियान बसेरा में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
साथ ही मुख्यमंत्री डैश बोर्ड के लंबित मामलों को निष्पादन करने का निदेश दिया गया है। निम्न बिन्दुओं के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।