राज शिव मंदिर के समीप धनार्जय नदी पर पुल को लेकर नदी का किया गया मापी,जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

Breaking news News बिहार




रजौली

नगर पंचायत के राज शिव मंदिर से डीह रजौली तक धनार्जय नदी पर उच्च स्तरीय पुल को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार व पुल निर्माण विभाग के अधिकारियों ने नदी का निरीक्षण किया और नदी में मापी भी किया।इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बहुत जल्द दो-तीन दिनों में पूल निर्माण कार्य को लेकर कैंप किया जाएगा और सभी सामग्री पुल निर्माण के लिए लाया जाएगा,इन्हीं बातों को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है।साथ ही कहा कि जल्द ही पुल निर्माण का शुभारंभ किया जाएगा।यह पुल आरसीसी उच्च स्तरीय लेवल का पुल बनेगा जिससे नदी पार के दर्जनों गांव को पुल के बन जाने से फायदा होगा।नदी में बाढ़ के समय में नदी पार के लोगों को काफी दूरी तय कर बाजार आना पड़ता है,जिसको लेकर नवादा के सांसद विवेक ठाकुर के द्वारा पुल का उद्घाटन किया गया था।बताते चलें कि रजौली में नये पुल का निर्माण ग्राम पंचायत रजौली पश्चिमी में रजौली शिवाला से डीह रजौली को जोड़ने के लिए धनार्जय नदी पर पुल का निर्माण किया जाना है।इसकी कुल लागत राशि 7.76 करोड़ है,इसकी स्वीकृति 15 फरवरी को दे दी गयी थी।पुल निर्माण होने सुगबुगाहट से ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिल रही है।