
सरकारी से लेकर निजी विद्यालयों में इन दिनों गर्मी की छुट्टियाँ चल रही हैं। प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के सभी विद्यालय दो से इक्कीस जून तक बंद हैं। इन छुट्टियों को मनाने के लिए विद्यालय के सभी बच्चे से लेकर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी तक जिला एवं प्रदेश से बाहर निकल चुके हैं। लेकिन इन्हीं छुट्टियों के बीच जिले के मेसकौर प्रखंड में स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अँकरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. गोपाल प्रसाद दैनिक रूटीन के अनुसार विद्यालय पहुँच रहे हैं। वे वहाँ पहुँच कर कार्यालय का कार्य करते हैं। पूछने पर उनका कहना है कि छात्र एवं छात्राओं के नामांकन, अंक पत्र एवं औपबंधिक प्रमाण पत्र वितरण आदि के लिए विद्यालय पहुँचना जरूरी समझता हूँ ताकि मेरे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उल्लेखनीय है कि इसी क्रम में उन्होंने इस पाँच जून को विद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस भी मनाया। इसके लिए उन्होंने फलदार एवं कास्टिक पौधे वितरित करने वाली बोधगया की संस्था करुणा शेचेन से कई सारे पौधे मँगवाये। संस्था के मोटिवेटर अरुण चौधरी से कई सारे पौधे प्राप्त कर डॉ. गोपाल प्रसाद ने कई अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से संपर्क साधा तथा उन्हें अपने उद्देश्यों से अवगत कराया। यही कारण रहा कि मौके पर विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों एवं ग्रामीणों की भी उपस्थिति रही। उन सभी के साथ-साथ रात्रि प्रहरी सत्येन्द्र कुमार के भी सहयोग से विद्यालय में व्यापक रूप से पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

अभिभावकों एवं ग्रामीणों में शारदा देवी, मुन्नी देवी, कांति देवी, हिमांशु कुमार, सूरजदेव प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार आदि ने बताया कि विद्यालय के सुमीत कुमार, मानिक मोहित, आजाद कुमार, अमीत कुमार, आलोक कुमार, सुधांशु कुमार, अश्विन कुमार आदि विद्यार्थियों में से कोई जमीन कोड़ रहा था, कोई पौधा लगा रहा था, कोई उसमें पानी दे रहा था तो कई मिलकर उसकी घेराबंदी कर रहे थे। ये सब देखकर हमलोगों को बड़ा अच्छा लग रहा था। जब से डॉ. गोपाल प्रसाद इस स्कूल के हेड सर बने हैं, तब से पढ़ाई के साथ-साथ स्काउट और गाइड, खेलकूद, पौधरोपण आदि कुछ न कुछ अच्छा कर रहे हैं। जबकि विद्यालय के रात्रि प्रहरी सत्येन्द्र कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि अपने विद्यालय के बगीचे में जितने पेड़ लगे हुए हैं उन्हें हमलोगों के पूर्वजों ने लगाया था, जिससे आज हमलोगों को फल एवं छाँह मिल रहा है।

वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. गोपाल प्रसाद का कहना था कि हम पढ़ते हैं – वृक्षो रक्षति रक्षितः’ अर्थात् आज हम जिस वृक्ष की रक्षा करते हैं, कल यही वृक्ष हमारी रक्षा करते हैं। इसलिए जब भी बहाना मिले, पर्यावरण दिवस के बहाने से ही सही, हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अपने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय हमारे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार जायसवाल सर हों या जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी सर हों या एसीएस एस सिद्धार्थ सर हों, सभी शिक्षा एवं समाज की बेहतरी के लिए दिन-रात अच्छा कर रहे हैं तो शिक्षा से जुड़े हम शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों को भी अच्छा करते रहने की कोशिश जारी रखनी चाहिए।