हैंड इन हैंड इंडिया ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस,रजौली और सिरदला में महिलाओं ने किया वृक्षारोपण

Breaking news News बिहार



रजौली

हैंड इन हैंड इंडिया संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रजौली एवं सिरदला प्रखंड में एक जागरूकता व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मदर कलेक्टिव की दर्जनों महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की और सामूहिक रूप से पौधारोपण किया।कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा से हुई,जिसमें संस्था के परियोजना प्रबंधन राजेश कुमार ने पर्यावरणीय चुनौतियों और समाधान पर प्रकाश डाला। इसके बाद महिलाओं और स्थानीय लोगों ने पंचायत परिसर,स्कूल और सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।वहीं मदर कलेक्टिव की महिलाओं ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पौधों की सुरक्षा और देखभाल का वचन दिया।कार्यक्रम में बच्चों के लिए चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई,जिससे उनमें पर्यावरण के प्रति रुचि उत्पन्न हो।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को कपड़े के थैले वितरित किए गए, ताकि प्लास्टिक के उपयोग को कम किया जा सके।हैंड इन हैंड इंडिया की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास के रूप में देखी जा रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमंत कुमार,संतोष कुमार,आनंदी कुमार,रविन्द्र कुमार,सुमित्रा कुमारी,मिंटू,चंदन,संतोष रजक व गुड़िया कुमारी ने अहम भूमिका निभाई।