जहानाबाद जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स॑युक्त रुप से राजनीतिक दलों के साथ किया बैठक।

Breaking news News बिहार





जहानाबाद -लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचन एवं नामांकण प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 36-जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र के लिए नामांकण की तिथि 07 मई, 2024 से प्रारंभ होकर नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि दिनांक 14 मई, 2024 तक निर्धारित है। संवीक्षा की तिथि 15 मई, 2024, नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई, 2024 तक मतदान की तिथि 01 जून, 2024 तथा मतगणना की तिथि 04 जून, 2024 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि 36-जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र के छः विधान सभा क्षेत्र में कुल पुरूष मतदाता 872784, महिला मतदाता 796832, अन्य मतदाता 32 कुल 1669648 एवं सेवा मतदाता 8382, मतदाता सूची का लिंगानुपात 912 एवं ईपी रेशियों 59.4 है। 36-जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र में कुल पी.डब्लू.डी. के 19161 मतदाता एवं 85 प्लस वाले 15064 मतदाता है। लोक सभा क्षेत्र में कुल 1793 मतदान केन्द्र है। 36-जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र के छः विधान सभा क्रमसः 214-अरवल विधान सभा के लिए खेल भवन, अरवल, 215-कुर्था विधान सभा के लिए खेल भवन, अरवल, 216-जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र के लिए एस.एस. काॅलेज, जहानाबाद, 217-घोषी विधान सभा क्षेत्र के लिए उच्च विद्यालय, घोषी, 218-मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, मखदुमपुर तथा 233- अतरी विधान सभा क्षेत्र के लिए गया अभियंत्रण महाविद्यालय, गया में उिस्पैच सेन्टर चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि 36-जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु एस.एस. काॅलेज, जहानाबाद में सभी छह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र बनाया जाना है। मतगणना केन्द्र के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग का अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है।