समर कैंप में धमाल मचा रहे आरपीएस किडस के नन्हें-मुन्हें बच्चे

Breaking news News खेल खुद बिहार शिक्षा



26 से 28 मई तक समर कैंप का किया गया है आयोजन

विद्यालय में हो रही अलग-अलग गतिविधियों में शामिल बच्चों में देखते बन रहा उत्साह

नवादा:

गर्मी की छुट्टी में छोटे-छोटे बच्चों को कुछ खुशनुमा माहौल देने के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आरपीएस किडस स्कूल, नवादा में तीन दिनों का समर कैंप का आयोजन किया गया है। इस बारे में विद्यालय की निदेशक आरती कुमारी ने बताया कि केजी सेक्शन से लेकर दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए यह समर कैंप आयोजित किया गया है। जो 27, 27 और 28 मई 2025 को आयोजित होगा। इन तीन दिनों में अलग-अलग एक्टिविटी कराई जाएगी। समर कैंप के पहले दिन बच्चों के बीच रेड ड्रेस कोड के साथ गणेश वंदना का बड़ा ही मनोरम आयोजन हुआ। इसके अलावा एइरोविक्स, अलग-अलग गेम, डांस का आयोजन हुआ। जिसका बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। समर कैंप के दूसरे दिन मंगलवार को यलो ड्रेस काेड में सरस्वती वंदना होगी। इसके बाद बच्चों के बीच योगा का अभ्यास कराया जाएगा। साथ ही बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों के बीच स्टोरी टाइम के तहत कहानी सुनी जाएगी। इसके साथ ही जेनरल नालेज का क्विज प्रतियोगिता कराई जाएगी। सफल प्रतिभागी बच्चों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। समर कैंप के अंतिम दिन बुधवार को आदर्श वाटर पार्क ले जाया जाएगा। इस समर कैंप काे सफल बनाने में विद्यालय की आरती तरवे, कृति सिन्हा, वीना, मुस्कान, प्रियंका, चांदनी, उजमा, रागिनी, अमिशा, नेहा, दिप्ती, जायति, स्नेहा, शिल्पी, सत्या, चंदन कुमार सिन्हा, सोनू राज, अभिलाशा सिन्हा, विद्यालय की निदेशक आरती कुमारी सहयोग कर रही हैं।