काॅलेज कर्मी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने फुल माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -से- कूर्था प्रखंड क्षेत्र के महाविद्यालय दरहेटा लारी में जगजीवन कॉलेज गया के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सत्येंद्र प्रजापति बृहस्पतिवार को अतिरिक्त प्रभारी प्राचार्य के रूप में योगदान दिए । इस मौके पर प्रोफेसर सत्येंद्र प्रजापति ने कहा कि महाविद्यालय का विकास ,छात्रों के समस्याओं का समाधान ,नियमित क्लास, नेक ग्रेडिंग मेरी पहली प्राथमिकता होगी मैं यहां पूर्व में भी प्राचार्य के रूप में कार्य किया हूं और अभी विश्वविद्यालय के आदेश अनुसार मैं पुनः इस महाविद्यालय में योगदान देने के लिए आया हूं यह महाविद्यालय सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित है इस महाविद्यालय में अच्छे कार्य करने का प्रतिफल है इस महाविद्यालय में शिक्षा का सर्वोत्तम केंद्र बने इसके लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूंगा। इस अवसर पर डॉ अंबुज भूषण गौतम, प्रोफेसर विजय कुमार, प्रोफेसर उपेंद्र कुमार, पूर्ववर्ती छात्रसंघ के उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी अरवल जिला मंत्री राहुल वत्स, डॉ अंबुज कुमार, डॉ शिव कुमार रविदास, डॉ दिवाकर कुमार, डॉ पूनम गुप्ता, डॉ रवि रंजन, डॉ सुभाष कुमार सिंह, डॉ प्रभाकर मिश्रा,शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, अकाउंटेंट अमरेंद्र कुमार, विमल कुमार दीपू कुमार, संपत कुमार, सहित कई शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।