सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानमदरलैंड पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक मातृ दिवस मनाया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



इस मौके पर बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड, गिफ्ट और पोस्टर पर विभिन्न आलेखन बनाकर माँ के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट किया।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शनिवार को कस्बे की आधुनिक शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस के अवसर परआयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ग्रीटिंग कार्ड, पोस्टर और गिफ्ट आदि स्वयं बनाए जिनमें किसी ने कविता लिखी तो किसी ने आलेखन बनाकर मां के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर सत्य संयम भूर्यान व चेयरपर्सन श्वेता सैनी ने मदर्स डे पर मां के व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया में माँ से बढ़कर कोई दूसरा बच्चे को प्यार नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि माँ ही बच्चे का पहला शिक्षक होती है जो अपने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए अच्छे संस्कार देती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ कुमारी शालू भूर्यांन ने भी मां के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि मां शब्द में पूरी दुनिया समाई है। मां के बिना हम अधूरे हैं। मां हमारी सबसे अच्छी सहयोगी व मित्र भी होती है अपने बच्चों के प्रति कर्तव्यों को निभाने में वह जीवन भर संघर्ष में लगा देती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।