दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए। विभाग की कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शासन के निर्देशों और जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम कस्बे में पहुंची। ओर मोहल्ला पिपलतला स्थित मीट की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। कस्बे में खाद्य विभाग की टीम की आमद की सूचना पर हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। खाद्य विभाग के अधिकारी महेंद्र नाथ यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर मीट की दुकानों की जांच की गई है। जांच के दौरान कुछ खामियां मिली है जिन्हें दुरूस्त करने को निर्देशित किया गया है। उन्होंने मीट विक्रेताओं को दुकानों में साफ सफाई रखने तथा खुले में मीट न बेचने की हिदायत दी। और कहा कि मास की दुकानों पर आगे से इस प्रकार से पर्दे या काले शीशे लगाए जिससे आम लोगों की नज़र न पड़े। साथ ही दुकानों में रेफ्रिजरेटर, स्टील के औज़ार, ढक्कनदार कूड़ेदान आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी मीट विक्रेता लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।