चंपारण की खबर::बंद कमरे से महिला का शव हुआ बरामद तो बेटी लापता, पुलिस जांच में जुटी

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित घिवाढार मौजे में एक 50 वर्षीय महिला का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ मिला है। मृतका की पहचान परशुराम शर्मा की पत्नी मंजू देवी के रूप में हई है। जबकि उनकी छोटी बेटी लापता है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने उनके घर के बाहर ताला लटका देखा और खिड़की से झांकने पर महिला का शव फंदे से लटका हुआ देखा। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर शव को फंदे से उतारा फिर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू की गई। पुलिस लापता बेटी की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मंजू देवी के पति का 10 साल पहले निधन हो गया था। पति की मौत के बाद उन्होंने मजदूरी कर अपनी चार बेटियों का पालन-पोषण किया। इनमें से तीन बेटियों की शादी हो चुकी थी, जबकि चौथी बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं।बताया गया कि मृतका अपनी छोटी बेटी के साथ घर पर रहती थीं। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने घर में ताला लटका देखकर शक होने पर खिड़की से झांककर शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना के बाद से उनकी छोटी बेटी लापता है, जिससे संदेह और गहरा हो गया है। ग्रामीणों और परिवार में घटना को लेकर गहरा आक्रोश और दुख है। अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर खुद पहुँच कर जाँच शुरू कर दिया है। वहीं डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम बुलाकर जाँच की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।