सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान तेज गति से आ रहा कपड़ो की कत्तरों से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना से राहगीरों ने भागकर अपनी जान बचाई।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


बुधवार को पंजाब नंबर का एक ट्रक कपड़ो की कतरन भरकर लुधियाना से देवबंद के लिए जा रहा था। जब ट्रक रामपुर मनिहारान बायपास रोड पर सिंगापुरियन रेस्टोरेंट के निकट पहुंचा तभी तीव्र मोड पर तेज रफ्तार होने के कारण चालक स्टेरिंग से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर रेस्टोरेंट के बिल्कुल बराबर में सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही ट्रक रेस्टोरेंट में घुसने से बच गया।अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना से आस पास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। राहगीरों व स्कूली छात्रों में भगदड़ मच गई। चालक व परिचालक ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचायी। ऐसी जगह पर एक भी स्पीड ब्रेकर न होने से राहगीर परेशान है। बायपास मार्ग से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र छात्राएं आए दिन हादसे का शिकार हो रहे है। राशिद मलिक, अकरम राय, राजीव सैनी, समे सिंह सैनी, कैफ राय, सन्दीप सैनी, आबिद मलिक, अकरम, रिहान राय आदि ने भविष्य में होने वाली किसी भी दुर्घटना से सुरक्षा के लिए बाईपास मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की है।