जहानाबाद -जिले के खिलाड़ियों ने तलवार बाज़ी प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन।पाटलिपुत्र के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में राज्य स्तरीय तलवार बाज़ी में जिता कांस्य पदक।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद-जिले के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में जहानाबाद जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है।

बिहार तलवारबाजी एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विक्रम राज ने सब जूनियर अंडर-14 वर्ग में एवं अमित कुमार ने जूनियर अंडर-20 वर्ग में भाग लिया और दोनों खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीतकर जहानाबाद जिले को गौरवान्वित किया।

उनकी इस उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन एवं खेल प्रेमियों द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई हैं।