जान मारने एवं लाइसेंसी ब॑दुक छिनने का प्रयास में किया आत्मरक्षार्थ फायरिंग, पुलिस ने बचाई जान।
जहानाबाद-रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी– शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सलारपुर में दो पक्षों के बीच में हुई मारपीट की घटना में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे पी एच सी शकूराबाद में इलाज कराया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सेलारपुर निवासी योगेन्द्र शर्मा अपने गांव के ही सत्यम कुमार, सुजीत कुमार,शलैश शाही सहित आठ लोगों के बिरुध मारपीट करने,लाईसे॑सी ब॑दुक छिनने तथा जान मारने की कोशिश करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि ग्राम सलारपुर निवासी सत्यम कुमार सहित आठ लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि योगेन्द्र शर्मा ने अपने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 16 दिसंबर को भी सुजीत कुमार, शैलेश शाही सहित अन्य लोगों ने मेरे भतीजा कु॑दन कुमार के साथ मारपीट किया था, फलस्वरूप प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।उसी के मामले को आपसी सहमति हेतु मेरे पुत्र राजीव रंजन कुमार को गांव के ही सत्यम कुमार,सुजीत,शलैश सहित अन्य ने बुलाया और मेरे पुत्र को मारपीट करने लगा। मारपीट की घटना देख मेरे पुत्र को बचाने हेतु श्याम कुमार एवं कु॑दन कुमार आया और किसी तरह घायलावस्था में पी एच सी शकूराबाद में तत्काल उपचार हेतु लाया। वही उन्होंने उल्लेख किया है कि मैं जहानाबाद में सी एम् एस सिकरियूटी गार्ड में कार्यरत हूं,। मारपीट की घटना की ख़बर मिलते ही मैं अपने लाइसेंसी ब॑दुक के साथ घर आ रहा था कि ज्योंहि गांव पहुंच रहे थे उपरोक्त सभी लोग मुझे देखते ही मेरा हथियार छिनने तथा जान मारने की कोशिश किया। वही मैंने अपने आत्मरक्षार्थ अपने ब॑दुक से भागने के क्रम में फायरिंग किया तथा पुलिस को मोबाइल से सुचना दिया। तथा पुलिस के सहयोग से हमारी जान बची,और आवेदन दे रहा है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि योगेन्द्र शर्मा के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दी गई है।