चंपारण की खबर::अपराधियों को पकड़ने के लिए बना है मास्टर प्लान, दिए जाएंगे इनाम : एसपी

Breaking news News बिहार
  • अपराधियों को कोर्ट में दस दिनों में सरेंडर करने की दी मोहलत मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जिले को अपराध मुक्त करने व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इसको लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया है। पेशेवर व वांटेड अपराधियों की पहले सूची बनायी गयी, उसके बाद उनपर इनाम घोषित किया गया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, शराब व मादक पदार्थ की तस्करी सहित अन्य जघन्य अपराधों में फरार 220 वारंटे अपराधियों पर 50 हजार से लेकर पांच हजार तक का इनाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर दस दिनों के अंदर उक्त सभी अपराधी कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करते है तो कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय से आदेश लेकर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी। कहा कि अपराधियों व नशे के धंधेबाजों को किसी किमत पर बख्शा नहीं जायेगा। कहा कि
उक्त अपराधियों के संबंध में
जानकारी देने वाले को इनाम की
राशि दी जायेगी। साथ ही उनके नाम को भी गोपनीय रखा जायेगा। एसपी ने अपना मोबाइल नम्बर भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के इनामी अपराधियों के संबंध में 9431822988 पर सूचना दे सकते है। उन्होंने बताया कि कुछ अपराधी नेपाल के भी है। उनके संबंध में भी सूचना दे सकते है। जिन अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है, उसमें नेपाल का शक्ति कपुर पासवान, गुमेश पासवान, सोली पासवान, चुईया पासवान, बरूण पासवान, तरूण पासवान, बारा गोविंद फेनहारा का सुधीर सिंह, मुजफ्फरपुर अहियापुर का अनिकेत कुमार सहित अन्य का नाम शामिल है। एसपी ने बताया कि 14 अपराधियों पर 50-50 हजार, आठ अपराधियों पर 35-35 हजार, छह अपराधियों पर 30-30 हजार, 23 अपराधियों पर 25-25 हजार, 61 अपराधियों पर 20-20 हजार, 18 अपराधियों पर 15-15 हजार, 35 अपराधियों पर 10-10 हजार तथा 54 अपराधियों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया गया है।