चंपारण की खबर::मोतिहारी के मेरीन ड्राइव मशहूर पथ के सड़क व नाले का निर्माण कार्य पूरा: महापौर

Breaking news News बिहार
  • मोतीझील पुल पथ में पेवर ब्लाक से बन रहा है पाथ वे, मार्निंग वॉक करने में मिलेगा आनंद

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।

मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रिती कुमारी ने आज बताया कि नगर निगम क्षेत्र स्थित मोतीझील पुल पर नगर निगम के द्वारा पेवर ब्लॉक लगने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। साथ ही मोतिहारी के मरीन ड्राइव से प्रसिद्ध रोइंग क्लब से मीना बाजार तक सड़क ओर नाला निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। साथ ही शेष बचे मीना बाजार से मिस्कॉट तक सड़क निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग के द्वारा शुरू कराया गया है। इस सड़क के पूर्ण होने के बाद मधुबन छावनी चौक और मेन रोड पर लगने वाले जाम से मोतिहारी वासियों को छुटकारा मिलेगा। साथ ही सुबह के वक्त मोतिहारी वासियों को मोतीझील के किनारे मॉर्निंग वाक करने में अब काफी आनंद आएगा। झील में पर्यटन विभाग ने बोटिंग की सुविधा उपलब्द कराई है। आने वाले समय में मोतीझील को और भी आकर्षक और एक महत्वर्ण पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। मोतिहारी को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में नगर निगम लगातार प्रयासरत है।