चंपारण की खबर::जातिवादी एवं संप्रदायिक आधारित राजनीति देश के लिए घातक : ध्रुव त्रिवेदी

Breaking news News बिहार

सम्मेलन में 21 सदस्यीय कमेटी का हुआ चयन


मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
जातिवादी एवं सांप्रदायिक आधारित राजनीति से देश में नफरत एवं द्वंद बढ़ेगा जो देश के लिए घातक है। खासकर जो देश में समस्याएं हैं, उससे लड़ने का जज्बा अपने अंतर आत्मा में जागाने से ही देश का कल्याण हो सकता है। उक्त बातें भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) के  कामरेड मदन मोहन यादव नगर लक्ष्मीपुर भटहा में आयोजित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के 16 वीं लोकल कमेटी सम्मेलन के प्रतिनिधि सभा का उद्घाटन करते हुए कॉमरेड ध्रुव त्रिवेदी ने कही। श्री त्रिवेदी ने धरातल पर सामाजिक एकता एवं भाईचारा स्थापित कर जन आंदोलन का भ्रष्टाचारियों एवं सांप्रदायिक शक्तियों से लड़कर मौलिक समस्याओं से निजात दिलाने का संकल्प लेने का आह्वान उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं से की।
कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड मैनेजर चौधरी ने पार्टी का झंडा फहराकर किया। जिसके बाद शाहिद बेदी पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही प्रतिनिधि सत्र का शुभारंभ हुआ। इस दौरान कामरेड शंभू शरण यादव ने शोक प्रस्ताव रखा। जबकि विगत  सत्र  कार्य का प्रतिवेदन कामरेड धनंजय पूरी ने प्रस्तुत किया। जिस पर 5 प्रतिनिधियों ने बहस में भाग लेकर प्रतिवेदन को सर्व सम्मति पारित किया।सम्मेलन में 7 प्रस्ताव पारित हुए। तत्पश्चात 21सदस्यीय नई कमिटी का चुनाव किया गया।जिसमें धनंजय पूरी, मोहम्मद एजाजुल हक, शंभू शरण यादव, ललन चौधरी, ब्रजकिशोर गुप्ता, शंभू प्रसाद सिंह, अनिल सिंह, बुधन पासवान, अर्जुन पूरी, रमेश सिंह, अनूठा शर्मा, सुरेंद्र महतो, प्रेम कुमार यादव, शिवमंगल शाह, किशोर कुमार चौधरी, सरजू ग्राम, किशोर ठाकुर, मोहम्मद जलालुद्दीन, एक रिक्त तथा कामरेड मैनेजर चौधरी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में चुना गया। मंत्री कामरेड धनंजय पूरी सर्वसम्मति से चुने गए। अंत में सम्मेलन का समापन भाषण करते हुए पार्टी के जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने आगामी सत्र के लिए और निर्वाचित कमेटी को प्रोत्साहित करते हुए तमाम समस्याओं पर संघर्ष करने का आह्वान किया। साथ ही देश के अंदर चल रहे सांप्रदायिक एवं कारपोरेट भारत एनडीए सरकार के गलत नीतियों का विरोध करते हुए उससे निजात के लिए पार्टी को मजबूती प्रदान करने की अपील की। जिला मंत्री ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत जो ज्वलंत समस्याओं को चिन्हित कर संघर्ष के माध्यमु से निजात दिलाने का आह्वान किया। अंत में गगन भेदी नारों के साथ सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद एजाज उल हक एवं मंडल अध्यक्ष मैनेजर चौधरी ने की।