माले नेता का. सुनील चंद्रवंशी की हत्या के खिलाफ 11 सितम्बर को राज्यव्यापी विरोध दिवस और अरवल जिला बंद की घोषणा
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद-से- अरवल जिला कमिटी सदस्य का. सुनील चंद्रवंशी, 55 वर्ष की हत्या अपराधियों ने बीते सोमवार को दिनांक 9 सितंबर 24 को शाम 7.30 बजे कर दी. ।भाकपा- माले राज्य सचिव का. कुणाल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा-जदयू शासन में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. तथाकथित सुशासन का दावा पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. आज पूरे राज्य में अपराध, हिंसा की घटनाएं बेलगाम हैं। का. सुनील मोटरसाइकिल से बीते सोमवार की शाम करीब 7 बजे करपी से अपने गांव छक्कन बिगहा लौट रहे थे. इमामगंज बाजार और कोचहसा गांव के बीच अवस्थित राइस मिल के नजदीक घात लगाए अपराधियों से गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी. ।
वही समाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार च॑द्रव॑शी ने बताया कि सुनील कुमार च॑द्रव॑शी की हत्या एक सोची समझी साज़िश के तहत किया गया है। नितीश कुमार के शासन काल में च॑द्रव॑शीयो पर लगातार हमला हो रहा है। अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है।
आज उनकी अंतिम यात्रा में अरवल के जिला सचिव का. जितेन्द्र यादव, जहानबाद के जिला सचिव का. रामाधार सिंह, अरवल के स्थानीय विधायक का. महानंद सिंह, घोषी विधायक का. रामबली सिंह यादव, राज्य कमिटी सदस्य का. श्रीनिवास शर्मा, अगिआंव विधायक का. शिवप्रकाश रंजन सहित अरवल – जहानाबाद जिला के सभी नेताओं ने भाग लिया. का. सुनील चंद्रवंशी की हत्या के खिलाफ कल दिनांक 11 सितंबर 2024 को अरवल जिला बंद और राज्यव्यापी प्रतिरोध का आह्वान किया गया है.