जहानाबाद जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्काउट गाइड के साथ मिलकर गावं में चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत आज दिनांक 4 सितंबर 2024 को जवाहर नवोदय विद्यालय। मकपा जहानाबाद के छात्र-छात्राओं ने स्काउट गाइड के साथ मिलकर स्थानीय मकपा गांव में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया।



विदित हो कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार देश के सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों में दिनांक 1 सितंबर 2024 से 15 सितंबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जवाहर नवोदय विद्यालय, मकपा में भी इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें स्वच्छता अभियान, शरीर की सफाई, अपने पर्यावरण की सफाई आदि शामिल है।

इस पखवाड़ा के तहत विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यार्थियों के लिए किया गया है। इसके तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्काउट गाइड के साथ स्थानीय गांव जाकर अपनी लघु नाटकों, गीत संगीत और नारों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छ रहने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर स्थानीय बच्चों के बीच लेखन सामग्री का भी वितरण किया गया।


विद्यालय की छात्राओं में इच्छा, खुशी, अनुष्का, राधा, काजल, सलोनी, संपदा, चांदनी आदि ने अपने नाटकों के माध्यम से लोगों को बातों- बातों में स्वच्छता की अहमियत को बताया। इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट विक्रम कुमार, आशीष कुमार, आदित्य कुमार ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय के अरुण शर्मा (अंग्रेजी शिक्षक)। हरिशंकर प्रसाद (संगीत शिक्षक) और सुश्री अजीमा का योगदान सराहनीय रहा।