घुसलेते बी डी ओ,नाजीर एवं प्रमुख पति को, निगरानी ने दबोचा।ले गया अपने साथ।

Breaking news News बिहार


जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट


रतनी – निगरानी विभाग घुसखोर पर शिकंजा कस रहा है, फिर भी सरकारी कर्मी घुस लेने से वाज नहीं आ रहा है।
इसी कड़ी में जहानाबाद जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड नाजीर एवं प्रमुख पति को घुस लेते हुए रंगे हाथ निगरानी विभाग की टीम ने पकड़ अपने साथ लेकर चला गया।


बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के पंडौल पंचायत में पंचायत समिति की अनुशंसा पर ग्राम पोखवाॅ में पी सी सी का कार्य किया गया था। कार्य पूर्ण होने के उपरांत भी भुगतान नहीं किया जा रहा था। हालांकि कार्य बीते चार साल पुराना था।सभी कागजात पूर्ण होने के बाद भी भुगतान करने के एवज में एक लाख रुपए की मांग प्रखंड प्रमुख एवं नाजीर के द्वारा किया जा रहा था।
जैसा की जानकारी मिली है कि कार्य के भुगतान करने हेतु पूर्व में भी कार्य अभिकर्ता द्वारा कुछ राशि दिया जा चुका था, फिर भी 50 हजार रुपए की मांग किया जा रहा था।वेवश होकर कार्य अभिकर्ता ने निगरानी विभाग को सारी बातों से अवगत कराया। निगरानी विभाग द्वारा मामले की सत्यापन किया गया,सही पाकर निगरानी विभाग द्वारा जाल बिछाया गया।

वही आज बृहस्पतिवार को शाम करीब चार बजे कार्य अभिकर्ता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अनील मिस्री, प्रखंड नाजीर दिनेश कुमार प्रभाकर एवं प्रखंड प्रमुख बबन मलीक के उपस्थिति में प्रखंड कार्यालय में ही 30 हजार रुपए,यानी दस दस हजार रुपए तीनों को दिया। ज्योंहि रुपये दिया गया तत्काल निगरानी विभाग की टीम द्वारा मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया,और बिना बिलम्ब गाड़ी में तीनों को लेकर पटना रवाना हो गया।