पब्लिक स्कूल का अग्नि शमन कर्मी ने किया निरीक्षण तथा आग से बचाव हेतु दिया गया जानकारी।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद -जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न पब्लिक स्कूलों में जिला अग्नि शमन पदाधिकारी के निर्देशानुसार, अग्नि शमन कर्मी द्वारा जांच तथा मौक ड्रिल के तहत आग से बचाव को लेकर बच्चों एवं शिक्षकों को जागरूक किया गया।


अग्नि शमन कर्मी सन्नी राज ने बताया कि जिला अग्नि शमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी के निर्देशानुसार जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पब्लिक स्कूलों में जांच तथा आग से बचाव को लेकर बच्चों को जागरूक किया गया। वही उन्होंने बताया कि आग कैसे लगता है, तथा आग पर तत्काल कैसे रोक पाने में सक्षम हो सकेंगे इन सारी बातों को बच्चों एवं शिक्षकों के बीच साझा किया गया। वही बच्चों को पम्पलेट देकर जानकारी दिया गया कि आप सभी अपने अपने घर में अपने परिवार के सदस्यों को आग से सचेत रहने तथा आग पर काबू पाने की बात से अवगत कराएं। वही स्कूलों में शिक्षकों को आग पर काबू पाने वाले मशीन रखने की सलाह दी गई। वही उन्होंने बताया कि बाल विद्या मंदिर,विलिय॑ट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर, तथा निर॑जन ज्ञान निकेतन स्कूल में मौक ड्रिल एवं पम्पलेट वितरण किया गया।
कार्यक्रम में अग्नि शमन पदाधिकारी बिनोद कुमार,प्रधान अग्निक रघु यादव एवं सुनील कुमार अग्नि शमन कर्मी भी उपस्थित रहे।