पशुओं में फैली लम्पी त्वचा रोग की जांच हेतु पटना से पहुंची जांच टीम। जांच टीम ने आज मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र एवं काको प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में पशुओं से ब्लड सेम्पल लेकर जांच हेतु भेजा।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के करीब सभी प्रखंडों में पशुओं को लम्पी त्वचा रोग फैलने से पशुपालकों में मायुसी छा गई है।
इसी सन्दर्भ में पशु वैज्ञानिकों की टीम जिले के प्रखंड मखदुमपुर के पंचायत भैंख, ग्राम लोहगढ़ तथा प्रखंड काको के पंचायत डेढ़सैया, ग्राम धरमपुर में पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, पटना से आये वैज्ञानिकों की टीम द्वारा लम्पी त्वचा रोग सदृश्य बीमारी से ग्रस्त गौ-वंशीय पशुओं का ब्लड सीरम एवं अन्य नमूने संग्रहित किए । ये नमूने रोग की पुष्टि हेतु संस्थान, पटना को भेजे गए हैं।
इस बात की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताई कि
उल्लेखनीय है कि गत कुछ दिनों से जिले के विभिन्न हिस्सों से पशुपालकों द्वारा दूरभाष पर इस रोग सदृश्य बीमारी की सूचना प्राप्त हो रही थी। प्राप्त सूचना के आलोक में जिलान्तर्गत पदस्थापित पशु चिकित्सकों एवं मोबाइल वेटनरी यूनिट की टीम द्वारा लगातार शिविर आयोजित कर रोगग्रस्त पशुओं का उपचार, बचाव संबंधी जागरूकता एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे।

वैज्ञानिक दल में डॉ. निभा कुमारी, डॉ. अनामिका कुमारी, डॉ. रणवीर कुमार एवं डॉ. मनोज कुमार सम्मिलित थे। इनके साथ जिलान्तर्गत भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारीगण एवं मोबाइल वेटनरी यूनिट, जहानाबाद ने संयुक्त प्रयास से कुल 35 नमूने संग्रहित कर निदेशक, पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, पटना को प्रेषित किए। जिले के प्रत्येक प्रखंड में प्रतिदिन चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ।