
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर सांसद खेल महोत्सव टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुभारंभ हो गया।पूर्व भाजपा सांसद व महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका के किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने इस खेल महोत्सव का उदघाटन किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह सहित कई राजनेताओं व गणमान्यों सहित इसीडीसीए के पदाधिकारी गण की उपस्थिति रही।
उदघाटन मौके पर एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें सचिव एकादश की टीम ने अध्यक्ष एकादश को 6 विकेट से पराजित किया।सचिव एकादश के हरफनमौला खिलाड़ी मणिकांत को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन(3 विकेट व नाबाद 24 रन) के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

मैच में अध्यक्ष एकादश व सचिव एकादश का नेतृत्व क्रमशः फैसल गणि व सकीबुल गणि ने किया।अंपायर की भूमिका में बीसीए ग्रेड-ए लेवल के वेदप्रकाश व मो.तैयब रहे जबकि स्कोरर की भूमिका इब्राहीम लोधी ने निभाया।
इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि खेल महोत्सव के अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया हैं।कल से मैच खेले जाएंगे जिसमे जिले के पंजीकृत 24 क्रिकेट क्लब्स की टीम शिरकत करेगी।फाइनल मुकाबला गाँधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को खेला जाएगा।वही मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल पहले मुकाबले में कनौजिया क्रिकेट एकेडमी के सामने चंपारण क्रिकेट क्लब की टीम होगी।