चंपारण की खबर::विश्व मच्छर दिवस पर सदर अस्पताल परिसर में नर्सिंग छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

Breaking news News बिहार
  • वेक्टर रोगों से बचाव जरुरी: डीएस

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर
जिले के सदर अस्पताल परिसर में नर्सिंग छात्राओं एवं जिला मलेरिया कार्यालय के कर्मियों द्वारा वेक्टर रोगों से बचाव के बारे में जागरूक करते हुए प्रभात फेरी निकाली गईं। इस अवसर पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अवधेश कुमार एवं जिले के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा ने लोगों को मच्छर जनित रोग डेंगू,मलेरिया,चिकनगुनिया,कालाजार, फाइलेरिया आदिरोग से बचाव के उपाय बताते हुए सोते समय मछड़दानी का प्रयोग करने की बातें बताई। इस दौरान डॉ अवधेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की विश्व मच्छर दिवस की शुरुआत सबसे पहले 1897 में हुई थी। जब सर रोनाल्ड रॉस ने मच्छरों और मलेरिया संक्रमण के बीच संबंध की खोज की थी। इसका कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मच्छर जनित रोगों के कारणों और इसे कैसे रोका जा सकता हैभी इसके बारे में जागरूकता बढ़ाना है। वहीं डॉ शरत चंद्र शर्मा ने कहा की बरसात के समय में मच्छरों के काटने का मामला बढ़ जाता है, इससे कई बीमारियां होती है इसी के बारे में लोगों को जागरूक करने के मकसद से आज विश्व मच्छर दिवस मनाया गया है। उन्होंने बताया कि कालाजार मादा बालू मक्खी के काटने से फैलने वाली बीमारी है।जो गंदे एवं नमी वाले इलाकों तथा कच्चे घरों में रहने वाले लोगों में अधिक पाया जाता है। इस रोग के कारण बुखार के साथ-साथ, रोगी के जिगर के तिल्ली का बढ़ जाना, रक्त की कमी होना, हाथ पैर में कमजोरी, वजन में कमी,चेहरे का रंग भूरा, काला होना आदि है।
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शर्मा ने बताया की वेक्टर रोग होने पर इसकी जाँच व इलाज की सुविधाएं सभी सरकारी अस्पताल में उपलब्ध है। उन्होंने बताया की डेंगू के लक्षण तेज बुखार, सिरदर्द, जी मिचलाना, थकान,उल्टी मांसपेशियों में गंभीर दर्द,होता है। वहीं मलेरिया एक खास तरह के परजीवी से होता है, जो मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से शरीर में प्रवेश कर जाता है। गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मलेरिया का ज्यादा खतरा होता है। मलेरिया के लक्षण में व्यक्ति को ठंड लगना शरीर में दर्द बुखार डायरिया तनाव व थकान खून की कमी चक्कर आना है।मौके पर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शर्मा,डीएस डॉ अवधेश कुमार, भीडीसीओ धर्मेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, प्रेमलता कुमारी, चंद्रभानु सिँह, ऑपरेटर धीरज कुमार,स्टॉफ नर्स मीना लाल व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थें।