मोतिहारी / दिनेश कुमार।
राष्ट्रीय एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में होने वाले वर्ष का तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर को आयोजित होगा। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला जज सभागार में जिला में कार्यरत इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों एवं उससे सम्बंधित अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला जज सह प्राधिकार के अध्यक्ष देवराज त्रिपाठी ने की। प्राधिकार के सचिव सह सब जज राजेश कुमार दूबे ने इंश्योरेंस कंपनी के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं से कहे कि बहुत ऐसे क्लेम है जिसमें इंश्योरेंस कंपनी तथा सम्बंधित अधिवक्ता थोड़ी उदारता बरते तो दर्जनों मामले निष्पादित किए जा सकते है। दूसरी ओर सूचना के बावजूद बैठक से अनुपस्थित रहे यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी एवम बजाज इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के पदाधिकारियों को कारण बताओं नोटिस भेजा गया है। बैठक में ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी आदि के पदाधिकारी एवम अधिवक्ता उपस्थित थे।