राजगीर रेलवे स्टेशन से पटना जंक्शन के लिए एक ट्रेन और प्रत्येक दिन खुलेगी,यात्रियों को होगी सुविधा_,मीना यादव

Breaking news News बिहार


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा में भारतीय स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना यादव ने प्रेस वार्ता कर कहा कि दानापुर रेलवे मंडल के डीआरएम छात्रसाल प्रसाद सिंह और हाजीपुर जोन के पूर्व मध्य रेल महा प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी का संयुक्त प्रयास का नतीजा है कि राजगीर से राजधानी सहित विभिन्न महानगरों का यात्रा आसानी से यात्री कर सकेंगे पटना से प्रतिदिन राजगीर के लिए एक ट्रेन का इजाफा किया गया है जो 30 जुलाई से शुरू हो गया है ।मीना यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि दानापुर का डीआरएम के नेतृत्व में रेलवे काफी विकास कर रहा है ।यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न क्षेत्र में प्रगति की जा रही है ,जिससे यात्री को काफी सुविधा मिल रहा है ।मीना यादव ने दानापुर रेलवे जोन के डीआरएम को बधाई देते हुए कहा है की यात्रियों का सुविधा के लिए लगातार ख्याल रखा जा रहा है ,जिसका नतीजा है रेलवे को एक तरफ जहां आय में वृद्धि हो रही है वही सुविधाओं का भी काफी सुधार हो रहा है मेमू ट्रेन प्रतिदिन खुलने से सामान्य वर्ग के लोगों को काफी सुविधा हुआ है, जो प्रतिदिन रोजगार अथवा नौकरी के लिए राजधानी आवाजाही करते हैं,मात्र ₹25 में ही यात्रा कर पाएंगे यह एक सकारात्मक करवाई कहीं जा रही।