शेखपुरा: सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने अरियरी प्रखंड कार्यालय में दिया धरना,

Breaking news News बिहार



बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ सीपीआई कार्यकर्ताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी,

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) अरियरी अंचल कमिटी की ओर से राजव्यापी आंदोलन के तहत सीपीआई कार्यालय कर्यानंद शर्मा भवन फरपर से प्रदर्शन करते हुए अरियरी प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय पर जनकल्याणकारी में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अपराध के खिलाफ जुझारूपुर्ण नारा लगाते बड़ी संख्या में किसान मजदूर छात्र नौजवान एवं महिलाएं पहुंचे और सभा में तब्दील हो गया सभा की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेता रामदास ने किया आंदोलनकारी को संबोधित करते हुए सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार के जन विरोधी रवैया के वजह से देश की जनमानस तंग और तवाह है देश के अंदर आसमान छुटी महंगाई बढ़ती बेरोजगारी छात्र विरोधी नितियां इसकी प्रमाण है उन्होंने कहा कि हमारा बिहार राज्य काफी पिछड़ा राज्य है और इसीलिए दस्को से हम बिहार वासियों ने बिहार राज्य के विशेष दर्जा की मांग केंद्र सरकार से करते रहे हैं पर केंद्र सरकार ने बिहार वासियों को अपमानित करते हुए विशेष राज्य की दर्जा को खारिज कर दिया है पांडेय ने कहा कि बिहार के अंदर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अपराध फल- फूल रहा है जिससे शेखपुरा भी वंचित नहीं है उन्होंने कहा कि अरियरी थाना में दो महीने के अंदर तीन बड़ी अपराधिक घटनाएं घटी है, इसी तरह संपूर्ण जिला के निवासी भी अपराध के साए में जीने को बेबस है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार भी रहे और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भी रहे यह संभव नहीं है आप सभी कार्यकर्ताओं को इसके खिलाफ धारदार तरीके से संघर्ष और आंदोलन को तेज करने की आवश्यकता है गांव गांव में जन-गोलबंदी कर आगे की लड़ाई का रणनीति बनाबे ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव रौशन कुमार सिन्हा ने कहा कि देश की सरकार बेरोजगार नौजवानों और छात्रों के अहितकर साबित हो रही है केंद्र सरकार के नितियो के वजह से नौजवानों के भविष्य अंधकार में है


उन्होंने कहा कि अपराध चरम पर है हाल ही मे आपके अरियरी थाना में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और सीपीआई के राज्य कार्यकारणी सदस्य सह शेखपुरा जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय पर हुए जानलेवा हमला के साजिश कर्ता और सहयोगियों कि पता करने में पुलिस असफल रही है ना तो उसकी गिरफ्तारी ना ही उसके लिए कोई ठोस कदम पुलिस उठा रही है अपराधी के फेसबुक आईडी और खुलेआम घूम-घूम कर हाथ में पिस्तौल लहराते धमकी दे रहे हैं सीपीआई नेता के परिवार और समर्थकों पर भी खतरा मारा रही है पुलिस का भय ही अपराधियों के ऊपर से उठ गया है शेखपुरा जिला समेत संपूर्ण बिहार अपराध के साए में जीने को बेवस है उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि आप सभी नौजवानों को संगठित होकर जुल्म के खिलाफ आंदोलन और संघर्ष को तेज करने की आवश्यकता है सीपीआई के सहायक जिला सचिव गुलेश्वर यादव एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य नीधीश कुमार गोलू ने कहा कि जिले में राशन कार्डधारी को केवाईसी के नाम पर बड़े पैमाने पर गरीब मजदूरों का नाम काटने की साजिश किया जा रहा है जबकि बड़े पैमाने पर लाभुक राशन लेने से अभी भी वंचित हैं बिध्दा विधवा पेंशन में भयानक तकनीकी गडकरियों के वजह से कई लाभुक वंचित रह जा रहे हैं जबकि सरकार को इन्हें गुजर बसर करने के लिए 5000 प्रतिमा करना चाहिए उन्होंने कहा कि किसानों को हालात बद से बतर हो रही है,क्षेत्र के अंदर बिजली की आंख मिचौली कम वोल्टेज के वजह से किसान की खेती पर पूरा असर पड़ रहा है,किसानों के बड़े पैमाने पर निजी नलकूप देने एवं गांव में पीने का पानी प्रबंध करने का व्यवस्था जल्द करना पड़ेगा गरीबों को पक्का मकान एवं भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने की गारंटी भी करनी होगी यदि ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में जान गोलबंदी कर संघर्ष की धार को और तेज किया जाएगा आंदोलन में सहायक अंचल सचिव अनिल कुमार दास रविंद्र कुमार जिला कार्यकारिणी सदस्य धनंजय पांडेय जीशान रिजवी सुखदेव रविदास, तेजो मांझी सुखिया देवी प्यारे चौहान अजय पांडेय शिव शंकर महतो सुनील रविदास करू रविदास समेत बड़ी संख्या में किसान मजदूर छात्र नौजवान एवं महिलाएं धरना और प्रदर्शन में शामिल हुए।