वक्ताओं द्वारा बच्चों को जीवन में योग और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी गयी।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शुक्रवार में मदरलैंड पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया शिक्षकों ने बच्चों को अनुलोम विलोम, पद्मासन, कपाल भांति आदि विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं करायी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डा० शालू कुमारी भुर्यान ने सभी विद्यार्थियों को जीवन में योग के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि योग भगाए रोग इस पद्धति को हम अपने जीवन में अपना कर प्रतिदिन योग क्रिया के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ बना सकते हैं। विद्यालय के प्रबन्धक इंजी. सत्य संयम भूर्यान ने भी बच्चो को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि ऋषि मुनियों की लंबी उम्र और स्वस्थ रहने का परिणाम योग क्रिया है। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए हम सभी को अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करना चाहिए। इस दौरान विद्यालय की चेयरपर्सन श्वेता सैनी सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।