रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेषों को खुदाई करने वाली मशीन के द्वारा गड्ढा कर दबा दिया गया। इस घटना को लेकर शुक्रवार को गोकशी की घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे घटना से आक्रोशित हुए बंजरग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गोकशी करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग प्रशासन से की है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि गोकशी करने वाले किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और शीघ्र ही वह सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने बताया कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए उन्होंने चार टीमें गठित कर दी हैं।