सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान सन्त निरंकारी भवन मेंसंत निरंकारी मिशन द्वारा मुक्ति पर्व मनाया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


कस्बे के हाइवे पर स्थित संत निरंकारी मिशन के सेवादारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अनूप सिंह गंगोह ने सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की शिक्षा और पुरातन संतों के जीवन का पैग़ाम दिया। रामपुर ब्रान्च के क्षेत्र के दूर दराज से आये कवियों, गीतकार और वक्ताओं ने पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सतगुरु के बताये सत्य के मार्ग पर चलने और जीवन को तनाव मुक़्त व नशा मुक्त करने की शिक्षा दी। उन्होंने बताया कि सचाई के मार्ग पर चल कर जीते जी इस मुक्ति को पाकर ही जीवन का आनंद लिया जा सकता है। बाद में आयोजित विशाल लँगर में सेवादारों और क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुखी बलविंदर सिंह, मंच संचालन डा० आकाश, कार्यक्रम व्यस्थापक नत्थू सिंह, भूपेन्द्र सिंह,अक्षित मुराद आदि मौजूद रहे।