शुरू होने वाला है ‘सर्द-गर्म’ का खेल, कई राज्यों में बारिश के आसार

Breaking news

नई दिल्ली: उत्तर भारत के राज्यों से ठंड की वापसी हो गई है. उत्तर भारत के ज्यादातर मैदानी इलाकों में मौसम साफ नजर आ रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने आज यानी 16 मार्च से कुछ राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में आज से बारिश का दौर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये सिलसिला 19 मार्च तक जारी रह सकता है.

मौसम विभाग की मानें तो गंगीय पश्चिम बंगाल में 16 से 20 मार्च तक गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. इसी दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. वहीं, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 16 से 20 मार्च तक मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.मौसम विभाग की मानें तो 17 मार्च और 18 मार्च को विदर्भ में ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 18 और 19 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश में भी ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेगी.वहीं, आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 16 मार्च को हल्की बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी