जिसके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया है।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
पुलिस के अनुसार करीब चार महीने पहले यानि 24 मई को पीड़ित मेहताब अली पुत्र जाहिद अली निवासी ग्राम बाबुपुरा थाना नानौता ने तहरीर देकर बताया कि रामपुर मनिहारान सीएचसी में ड्यूटी के दौरान उसकी सिल्वर क्लर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली है। पुलिस ने इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर लिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लूट व चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी नकुड़ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आर्यन पंवार पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम उमरी खुर्द को चोरी की गई सिल्वर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी व थाना कोतवाली हरिद्वार उत्तराखंड के मुकदमे से सम्बंधित स्प्लेंडर प्लस काले रंग पर लगी फर्जी नम्बर प्लेट के आधार पर ग्राम मुंडीखेड़ी छतरी चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया है।