
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब तीन महीने पहले यानि आठ अगस्त 24 को एस आई विजय सिंह ने स्थानीय लोगों द्वारा गौकशी की पुष्टि के बाद घटना स्थल से गौकशो द्वारा काटे गए दो गौवंश का पशु चिकित्साधिकारी आलोक सहरावत द्वारा पीएम रिपोर्ट में पुष्टि करने पर गौकश अभियुक्तगण इंतजार उर्फ इंतसार उर्फ काक्का पुत्र फरमान निवासी ग्राम सोहनचिड़ा थाना नागल, इसरार पुत्र राशिद निवासी ग्राम चकवाली थाना रामपुर, फहीम पुत्र याकूब निवासी ग्राम नल्हेड़ा बुडढा खेड़ा थाना नागल, आशु पुत्र ताहिर निवासी ग्राम मल्हीपुर थाना रामपुर इसके अलावा नदीम पुत्र नामालूम निवासी ग्राम धलापड़ा थाना सरसावा हाल निवासी मौहल्ला महल नई बस्ती इस्लामनगर बाईपास रोड़ रामपुर द्वारा गौकशी करने और घटना स्थल से कटे गौवंश को गड्ढा खोदकर दफनाने के बाद पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में नामजद अभियुक्त नदीम पुत्र इमरान निवासी ग्राम धलापडा हाल निवासी मौहल्ला महल नई बस्ती को कस्बे के शहरी पुल से गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा एक सप्ताह पहले वादी की तहरीर पर उसकी नाबालिग लड़की को अभियुक्त मोनू पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम मौहम्मदपुर बहलोलपुर थाना रामपुर द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बंध में दर्ज मुकदमे में मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने टीम के साथ चुनेहटी अंडरपास के निकट से गिरफ्तार किया है पुलिस ने धारा 180 बीएनएएस बयान के आधार पर पोक्सो एक्ट की वृद्धि की है।
वहीं दूसरी ओर एसएसपी रोहित सजवाण द्वारा अपराध नियंत्रण व अवैध शस्त्रों की बरामदगी के लिए चल रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त फाजिल पुत्र बुल्ला निवासी ग्राम चर्रोह को मुखबिर की सूचना पर दृष्टि बाधित स्कूल के पास से एक अवैध देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया है।
